जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए बस 4 दिनों का समय और बचा है, जल्द करे आवेदन

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है और अप्लाई की लास्ट डेट में 4 दिनों का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई नहीं किया है. वह जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI), जमशेदपुर की आधिकारिक वेबसाइट Xatonline.in पर जाकर 30 नंवबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर थी, जिसे संस्थान की ओर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एप्लीकेशन विंडो 30 नवंबर को बंद हो जाएगी. कैंडिडेट निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले ही रजिस्ट्रेशन कर ले. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एग्जाम में सफल अभ्यर्थी एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
एक बार फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.
XAT 2025 Application Fee: कितनी है एप्लीकेशन फीस?
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक XLRI कार्यक्रम वरीयता के लिए 200 रुपए के अतिरिक्त शुल्क के साथ 2,000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. एप्लीकेशन फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और IMPS के माध्यम से कर सकते हैं.

कब होगा एग्जाम ?

परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. एडमिट कार्ड 20 दिसंबर को जारी किया जाएगा, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के द्वारा डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता, अनंतपुर और भागलपुर सहित अन्य शहरों में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़े :-

डायबिटीज, बवासीर से लेकर पेट से जुड़ी कोई भी समस्या है तो इस पत्ती का उपयोग है फायदेमंद