छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, वित्त विभाग से मिली बहाली को मंजूरी, जानें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण ने संविदा बहाली के लिए विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी किया है। इन पदों में वार्डन, स्टोरकीपर, सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के कुल 16 पद शामिल हैं। राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर के लिए 1 पुरुष और 1 महिला वार्डन, 1 स्टोरकीपर, 1 सहायक ग्रेड-3 और 2 भृत्य पदों के अलावा, विभिन्न मैदानी कार्यालयों के लिए 10 भृत्य पदों पर भी बहाली की जानी है।

डायरेक्टर स्पोर्ट्स ने बताया

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक तनुजा सलाम ने बताया कि विभाग के सेटअप के मुताबिक, जिन पदों पर वित्त विभाग से बहाली की मंजूरी मिल चुकी है। उन पर बहालीकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन नियमित पदों पर वित्त विभाग से अनुमति मिली है, उनके लिए लोक सेवा आयोग (PSC) और व्यापम के माध्यम से सीधी भर्ती के प्रस्ताव जल्द ही भेजे जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई की अंतिम तारीख 29 नवम्बर 2024 है, और यह अप्लाई रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजे जाएंगे। अप्लाई पत्र और विस्तृत विज्ञापन विभाग की वेबसाइट [www.sportsyw.cg.gov.in](http://www.sportsyw.cg.gov.in) से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े :-

पनीर के फायदे तो हैं लेकिन सावधानी भी जरूरी, सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर