हैडिन और गोंजाल्विस ही रहेंगे पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच

आईपीएल के अलगे सत्र की तैयारी में लगी पंजाब किंग्स ने अपने पुराने सहयोगी कोचिंग स्टाफ को बनाये रखा है। पंजाब ने बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच ब्रैड हैडिन और ट्रेवर गोंजाल्विस व अपने स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी, को आगामी सत्र के लिए बनाये रखा है। केवल एक बदलाव के तौर पर तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स टीम से जुड़ेंगे।

पंजाब ने गत माह ही रिकी पोंटिेग को मुख्य कोच बनाया था। पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स में मुख्य कोच रहते हुए होप्स की सेवाएं ली थीं। बेलिस पिछले साल मुख्य कोच थे और संजय बांगड़ क्रिकेट डेवलपमेंट प्रमुख थे पर अब ये दोनो ही कोचिंग स्टाफ में शामिल नहीं हैं। टीम को इस बार पोंटिंग के आने से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पोंटिंग को चार साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया है।

पंजाब की टीम आज तक कभी भी आईपीएल नहीं जीती है। टीम एकमात्र बार 2014 में फाइनल में पहुंची थी। पिछले सात चरण में टीम शीर्ष पांच में भी नहीं पहुंच पायी थी। इस साल की शुरुआत में 10 टीमों में नौवें स्थान पर रही थी।

यह भी पढ़े :-

पीएम मोदी बने भाजपा के पहले सक्रिय सदस्य, पार्टी के अभियान का भी किया शुभारंभ