लग्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपने बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन शृंखला का विस्तार करते हुए सोमवार को स्थानीय स्तर पर निर्मित ईक्यूएस 580 मॉडल को पेश किया।
अमेरिका के बाहर पहली बार भारत में सात सीटों वाले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल का उत्पादन शुरू हुआ है।
ईक्यूएस 580 4मेटिक मॉडल कंपनी का ईक्यूएस सेडान कार के बाद दूसरा वाहन है जिसे मर्सिडीज के पुणे संयंत्र में स्थानीय रूप से बनाया गया है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा, ‘‘यह भारत में हमारी छठी ईवी होगी और भारत में स्थानीय रूप से निर्मित होने वाली दूसरी कार होगी। हमें इस बात पर भी गर्व है कि भारत ईक्यूएस का स्थानीय रूप से निर्माण करने वाला अमेरिका के बाहर पहला बाजार बन गया है।‘‘
अय्यर ने कहा कि स्थानीय उत्पादन ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत को कम रखने में मदद मिली है। ईक्यूएस एसयूवी 580 4मैटिक की शोरूम कीमत 1.41 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
कार विनिर्माता ने भारत में करीब 18 महीने पहले ईक्यूएस सेडान पेश की थी जिसकी वह अब तक 500 से अधिक इकाइयां बेच चुकी है।
यह भी पढ़े :-
नॉर्मल डिलीवरी के लिए बेस्ट फॉर्मूला: बच्चा भी होगा तंदुरुस्त