EE British Academy Film Awards held at the Royal Opera House - ArrivalsFeaturing: Nimrat KaurWhere: London, United KingdomWhen: 08 Feb 2015Credit: Daniel Deme/WENN.com

शौंकी सरदार से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करेंगी निमरत कौर

जानीमानी अभिनेत्री निमरत कौर फिल्म ‘शौंकी सरदार’ से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं।

फिल्म शौंकी सरदार में निमरत कौर के साथ मुख्य भूमिका मे गुरु रंधावा नजर आयेंगे। निमरत कौर ने कहा,पंजाबी फिल्म में डेब्यू करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। गुरु रंधावा इंडस्ट्री में एक आइकन हैं। फिल्म शौंकी सरदार पंजाब की संस्कृति पर आधारित है।शौंकी सरदार एक खूबसूरत कहानी है, जो पंजाब की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती है और इस सफ़र को शुरू करने के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट मेरे लिए नहीं हो सकता था।मुझे यकीन है कि मेरे फैंस मुझे इस नए अवतार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

फिल्म शौंकी सरदार को गुरु रंधावा के बैनर 751 फिल्म्स के तहत बनायी जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन धीरज केदार कर रहे है।

यह भी पढ़े :-

भारत को कोई सुई भी चुभेगी,तो 140 करोड़ लोगों को दर्द होगा : धनखड़