पिछले आठ साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बरिंदर ने अपने करियर में 6 एकदिवसीय और 2 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि यह संन्सास लेने का सही समय है। बरिंदर ने साल 2015-16 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के के बाद अंतिम बार साल 2016 में भारत के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर दो टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे।
बरिंदर ने लिखा, मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं अपने क्रिकेट सफर से संतुष्ट हूं। इस खेल ने मुझे काफी अच्छे अनुभव दिए। तेज गेंदबाजी मेरे लिए भाग्यशाली बन गई। इससे मुझे आईपीएल में भी अवसर मिले।इसी कारण मुझे भारतीय टीम में भी जगह मिली।’ साथ ही कहा कि मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था पर इसकी यादे हमेशा ही मेरे दिल में रहेंगी। मैं हमेशा भगवान का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया जिससे मेरा सफर अच्छा रहा।’ बरिंदर ने छह वनडे इंटरनेशनल मैचों में सात विकेट जबकि दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट लिए हैं। बरिंदर ने आईपीएल में मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला है। साल 2015 से 2019 के बीच इस गेंदबाज ने 24 मैच में 18 विकेट लिए।. उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़े :-
Income Tax विभाग की बड़ी कार्रवाई,जूता कारोबारियों के यहां मिला 40 करोड़ कैश,अभी भी गिनती जारी