यूनीसेफ ने माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मप्र के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की भारत इकाई ने मध्य प्रदेश में किशोरियों के बीच माहवारी के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले कदम उठाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रशंसा की।

‘यूनीसेफ इंडिया’ ने शनिवार रात को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश में नकद हस्तांतरण योजना के तहत स्कूल जाने वाली 19 लाख लड़कियों के खातों में 57.18 करोड़ रुपये भेजे गए। उसने कहा, ‘‘हम किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले कदम उठाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सराहना करते हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय संस्था ने कहा, ‘‘यूनीसेफ इंडिया विद्यालयों में स्वच्छता और महावारी स्वच्छता जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार तथा अन्य पक्षकारों के साथ मिलकर काम कर रही है।’’

अधिकारियों के अनुसार यादव ने 11 अगस्त को भोपाल में आयोजित एक कार्यकम में स्वच्छता के लिए ‘समग्र शिक्षा’ कार्यक्रम के तहत 19 लाख लड़कियों के खातों में 57.18 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

इस योजना के तहत सातवीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन देने के लिए निधि दी गयी।

यह भी पढ़े :-

जाने नींबू के साथ किन चीजों का सेवन बिल्कुल भी ना करें, हो सकता है खतरनाक