जम्मू के यात्री निवास आधार शिविर से शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर में स्थित श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 398 तीर्थयात्री और पुंछ जिले में स्थित बूढ़ा अमरनाथ के लिए 733 तीर्थयात्री रवाना हुए।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बालटाल मार्ग के लिए 14 बसों के बेड़े में 398 तीर्थयात्री श्री अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए 17 वाहनों में श्रद्धालुओं का जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुआ।
श्री अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा ने इस वर्ष रिकॉर्ड पांच लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। तीर्थयात्राओं का समापन 19 अगस्त को रक्षा बंधन (श्रावण पूर्णिमा) के दिन होगा।
यह भी पढ़े :-
हरियाणा के लिए विनेश एक चैंपियन है और उसे सभी सम्मान दिए जाएंगे: सैनी