एयरटेल का मुनाफा 158 प्रतिशत उछला

दूरसंचार सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4160 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध आय अर्जित की है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 1613 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 158 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी की निदेशक मंडल की बैठक के बाद उसके प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि जून 2024 को समाप्त इस तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 38506 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के 37440 करोड़ रुपये की तुलना में मात्र 2.8 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या 56.75 कराेड़ है जो जूप 2023 के 52.89 करोड़ ग्राहकों की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है। भारत में कंपनी के ग्राहकों की संख्या जून 2024 में 40.92 करोड़ रही है जो पिछले वर्ष इसी महीने में 38.28 करोड़ रही थी। इसमें 6.9 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है।

यह भी पढ़े :-

किसान सम्मान निधि जैसी याेजना कांग्रेस ने कभी नहीं बनाई बल्कि किसानाें पर गाेलियां चलवाईं : शिवराज सिंह चाैहान