प्रसिद्ध गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उनका खाता ‘हैक’ हो गया है, जिसके बाद उनके नाम से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल के बारे में एक संदेश भेजा गया है।
विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखने के लिए इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का अक्सर इस्तेमाल करने वाले अख्तर (79) ने रविवार रात को अपने सोशल मीडिया पेज पर खाता ‘हैक’ होने की जानकारी दी।
अख्तर ने लिखा, ‘‘एक्स पर मेरी आईडी हैक कर ली गई है। मेरे खाते से ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल के बारे में एक संदेश जारी किया गया है। इससे कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन यह संदेश मैंने नहीं भेजा है।’’
अख्तर ने यह नहीं बताया कि उन्हें खाता ‘हैक’ होने के बारे में कब पता चला और न ही उन्होंने कथित पोस्ट में लिखी बातों के बारे में कोई जानकारी दी।
दिग्गज गीतकार ने अपने 46 लाख से अधिक फॉलोअर को यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया मंच के संबंधित प्राधिकारियों से शिकायत करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :-
भारत की 43 रन से जीत के बाद सूर्यकुमार ने कहा, ‘कभी नहीं सोचा था कि मैच हमसे दूर चला जाएगा’