बंगलादेश ने शुक्रवार को महिला एशिया कप के पहले समीफाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद उन्होंने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा लग रहा है। टीम में एक बदलाव है। सबिकुन जेस्मीन की जगह मारुफा अख्तर को टीम में शामिल किया गया। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस के लिए आईं और वहीं पूजा वस्त्रकर की भी वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत: स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका सिंह।
बंगलादेश: दिलारा अख्तर, मुर्शीदा खातून, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, ऋतु मोनी, राबेया खान, शोरना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम और मारुफा अख्तर।
यह भी पढ़े :-
सोनी बीबीसी अर्थ का ‘प्लैनेट अर्थ III’ कल्पनाओं से भी कहीं ज्यादा हैरतअंगेज होगा