असम के मुख्यमंत्री ने अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक आर्डर मिलने पर बधाई दी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक मूवमेंट में उनके असाधारण योगदान के लिये ओलंपिक आर्डर मिलने पर बधाई दी है । मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘‘ उम्मीद है कि वह आने वाली पीढियों को खेलों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिये प्रेरित करते रहेंगे ।’’

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने बिंद्रा को बताया कि उन्हें ओलंपिक आर्डर दिया गया है और पुरस्कार समारोह 10 अगस्त को पेरिस में आईओसी के 142वें सत्र के दौरान होगा । असम सरकार ने गुवाहाटी और जोरहट में दो हाई परफार्मेंस खेल ट्रेनिंग और रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाने के लिये असम सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं ।

राज्य सरकार ने प्रदेश के 250 सरकारी और गुवाहाटी के निजी स्कूलों में ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम ( ओवीईपी) लागू करने के लिये भी एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं । इसका मकसद बदलती जीवन शैली, एकाग्रता के अभाव और स्कूल से बच्चों का नाम वापिस लेने जैसी समस्याओं से निपटना है ।

यह भी पढ़े :-

भूषण कुमार और तुलसी कुमार ने भतीजी तिशा कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, ‘अभी तुम्हारे जाने का समय नहीं था’