उम्मीदाें से भरा ड्रीम बजट है : राम मोहन नायडू

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को संसद में पेश बजट को ‘ड्रीम बजट’ बताया और कहा कि इसमें युवाओं, महिलाओं और किसानों के हितों के लिये बहुत कुछ किया गया है।

नायडू ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि इस बजट से समाज के सभी वर्गों की उम्मीदें पूरी होंगी। बजट प्रावधानों से विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऋण के ब्याज में तीन प्रतिशत राहत दिये जाने से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और बिहार सहित पूर्वोत्तर राज्यों के लिये बजट में विशेष प्रावधान किये गये हैं। बजट में आंध्र प्रदेश को पूरा समर्थन दिया गया है। आंध्र प्रदेश की पांच करोड़ जनता को बजट प्रावधानों से बहुत सुविधायें और सहूलियतें मिलेंगी, इससे वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि बजट में की गयी घोषणाओं के क्रियान्वयन से पूर्वोत्तर राज्य ‘आर्थिक हब’ बनेंगे।

यह भी पढ़े :-

भूषण कुमार और तुलसी कुमार ने भतीजी तिशा कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, ‘अभी तुम्हारे जाने का समय नहीं था’