घर बैठे बैठे ही आपको मिल सकेगा बीएसएनएल का सिम कार्ड, जानें क्या है तरीका

BSNL की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी जा रही है।हालही में BSNL की तरफ से सिम कार्ड की होम डिलीवरी सर्विस शुरू की गई है। जैसा की आपको पता है की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां पहले से ग्राहकों के लिए सिम कार्ड को लेकर होम डिलीवरी शुरू करा चुकी है। BSNL की sim card की home delivery service अभी फिलहाल के लिए गुरुग्राम और गाजियाबाद में शुरू की गई है, जल्द इसे अन्य सर्किल और शहरों में शुरू करने की तैयारी है।

Sim card की home delivery के लिए BSNL ने Prune के साथ साझेदारी की है जो कि टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी है। Prune की website पर जाने के बाद users प्लान और sim card चुन सकते हैं। प्लान के साथ ही sim delivery किया जाएगा। Prune का एप भी है जिसे आप google store से download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।आइए जानते है,

  • सबसे पहले इसको https://prune.co.in/mno-bsnl/ पर जाना होगा।
  • उसके बाद जहां delivery चाहिए वह address mobile number और pin code के साथ डालना होगा।
  • इसके बाद plan का चयन करें और sim order करें।

रिपोर्ट से पता चला है की BSNL की sim card hone delivery सर्विस फिलहाल प्रीपेड कार्ड के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। आपको बता दें की इसके लिए बीएसएनएल की तरफ से एक नया पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से users नए sim card के लिए order कर सकते हैं।