शुगर के मरीज के लिए जरूरी है की अपने खान-पान को लेकर सतर्क रहें। मधुमेह की बीमारी की वजह से आपको अन्य और भी बीमारियां घेर सकती है। डायबिटीज की समस्या में इंसुलिन लेवल प्रभावित हो जाता है. डायबिटीज में मरीज दवाओं को तो जरूर ही खाता है इसके साथ हमें अपनी डाइट का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है. इसलिए ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए अपनी आहार को बैलेंस करना जरूरी है। मधुमेह का सीधा असर भोजन से जुड़ा होता है. ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने के लिए खाने को मैनेज करना आवश्यक है। जिनमें शुगर की मात्रा अधिक हो ऐसी चीजों को आहार से बाहर करना चाहिए, आउट जानते किन चीजों के साथ बरतें सावधानी,
व्हाइट ब्रेड
डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. जो लोग अपने खाने में व्हाइट ब्रेड का इस्तेमाल करते है उन लोगों को इसका सेवन नही करना चाहिए इसमें स्टार्च ज्यादा होता है ऐसे चीज़ें हानिकारक होती है। सफेद ब्रेड, मैदा, पास्ता ऐसी चीजें नहीं खानी चाहिए. इन में कार्बोहाइड्रेट अधिक होता है ये ब्लड शुगर को बढ़ देता है.
फुल फैट मिल्क
दूध स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. दूध में पोषक तत्व होते हैं. दूध को हम सभी को अपने डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है. लेकिन डायबिटीज के मरीज के लिए फुल फैट मिल्क हानिकारक होता है। ज्यादा फैट, इंसुलिन की मात्रा को बढ़ा देता है.
रिफाइंड आटा
रिफाइंड आटा से बनी चीजों का सेवन करने से शरीर के अंदर जाकर तेजी से ग्लूकोज में बदलता है जो ब्लड शुगर को बढ़ा देता है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को मैदा से बनी चीजों का सेवन करने से दूर रहना चाहिए.
आलू
मधुमेह के रोगियों के लिए आलू का सेवन हानिकारक होता है. ज्यादा आलू, शुगर पेशेंट्स के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आलू में कार्बोहाइड्रेट होता है और इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी अधिक होता है. आलू खाने से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा रहता है.
यह भी पढ़े:प्याज के छिलके बालों की ग्रोथ के अलावा और भी चीजों की लिए है बेहद फायदेमंद