जीमेल आईडी स्कैम से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

टेक्नोलॉजी के बड़ते दौर में जितना लोगों को आर्म है उससे कई ज्यादा इसका फायदा स्कैमर्स उठा रहे है ये स्कैमर्स लोगो को अपने जाल में फंसाने के लिए कुछ न कुछ नई तरकीब का इस्तेमाल करते है, इसको लेकर कुछ न कुछ लगातार नए तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऑनलाइन स्कैम में दिन पर दिन बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें की अब Gmail आईडी की मदद से ये स्कैम करने वाले लोगों को फंसा रहे है।जीमेल स्कैम एक नया स्कैम है, आइए जानते है  इस स्कैम से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, जानिए इसकी डिटेल

फर्जी ईमेल यानी फिशिंग ईमेल का आहार लेकर स्कैमर्स इस तरह के स्कैम को अंजाम देते है। ये स्कैमर्स यूजर्स को गूगल की तरफ से नकली ऑथेंटिकेशन का एक ईमेल सेंड करते हैं। स्कैमर्स यूजर्स को ईमेल के जरिए लिखकर ये बताते है की आपका ईमेल जल्द ही बंद हो जायेगा। स्कैमर्स ईमेल में इस जानकारी यूजर्स को डराना चाहते हैं। यूजर्स को गलत जानकारी देते कि गूगल क्लाउड अकाउंट से यूजर्स की ईमेल आईडी लिंक नहीं है, और इसको लेकर यूजर्स से पेमेंट की डिमांड करते है। Users जल्दबाजी में गलत कदम उठा कर अपना नुकसान कर देते है।

अगर आपको इससे जुड़ी किसी गतिविधि का शिकार बनाया जाता है तो इसके जरिए आपको फिशिंग ईमेल में तुरंत से कोई एक्शन लेने को कहा जाता है, ताकि यूजर्स से जल्दी पैसे को ठगा जा सकें।अगर ऐसा कोई ईमेल आपके पास आता है तो इसको देखकर घबराने की जगह उसे ध्यान से पढ़ें उसमें  आपको कई गलतियां नजर आ सकती हैं।

फिशिंग ईमेल्स में ये स्कैमर्स आपकी डिटेल जानने के उत्सुक होते है तो इसके जरिए स्कैमर्स अक्सर पेमेंट, पर्सनल डिटेल और login डिटेल्स के बारे में पूछ सकते है।ये स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट के लिंक भेजते है, जालसाज इस तरह के ईमेल के जरिए लोगों को फर्जी वेबसाइट के लिंक भेजते हैं, ताकि यूजर्स की जानकारी हासिल की जा सकें।

स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए क्या करें,

  1. अगर आपसे किसी भी ईमेल के जरिए कोई  जानकारी, पेमेंट या फिर बैंकिंग डिटेल को मांगता है तो इस तरह की जानकारी कभी भी साझा न करें।
  2. Email में आए किसी भी unknown link, वेबसाइट और नंबर पर क्लिक न करें।
  3. इस तरह का ईमेल अगर आपके पास आता है तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर बिना किसी देर के इसकी रिपोर्ट करें।

यह भी पढ़े:खरगे के आवास पर बैठक के बाद, मीडिया से बातचीत के दौरान किया दावा बोले- 295 सीटें जीतेंगे