अक्सर आपने कुछ लोगों को देखा होगा की कुछ लोगों के गर्दन पर मस्से हो जाते है. यह समस्या एक वायरस की वजह से होती है जिसे ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के नाम से जाना जाता है. कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता हैं. यहां हम आपको गर्दन पर मस्से की समस्या को दूर करने के लिए असरदार घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे,
अनानास रस
अनानास के रस की मेड से मस्से को हटाया जा सकता है। इस रस में एंजाइम्स पाए जाते है जो मस्से को जलाकर खत्म कर देते हैं। अनानास के रस को मस्से वाली जगह पर लगाएं और सुबह अच्छे से धो लें। हफ्तों तक ऐसा लगातार करें। मस्से अपने आप गायब हो जाएंगे।
नींबू रस
नींबू का रस अगर कुछ महीनों तक लगातार लगाने से मस्से जड़ से खत्म हो जाते हैं। नींबू में citric acid पाया जाता है जो मस्से को खत्म करने में मदद करता है। कुछ बूंद पानी में नींबू का रस मिलाकर लगाने से मस्से खत्म हो जातें है।
लहसुन
मस्से हटाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल फायदेमंद होता हैं. लहसुन के पेस्ट को मस्से पर लगाने से ये जल्दी गायब हो जाते हैं. 20 मिनट बाद उस जगह को साफ करें. ऐसा करने से आपको जल्दी मस्से झड़ते नजर आएंगे.
सेब का सिरका
मस्से की समस्या को दूर करने के लिए रूई में सेब के सिरके की कुछ बूंदे लें और लगाएं. फिर अपनी स्किन को साफ कर लें. मस्से खुद ही सूख कर निकल जाएंगे. सेब का सिरका इस्तेमाल करते वक्त किसी प्रकार की जलन महसूस हो तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:गूगल की सर्विसेज हुई डाउन साथ ही गूगल की अन्य सेवाएं भी हुईं प्रभावित, दुनियाभर में दिखा इसका असर