सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग आज बड़े पैमाने पर कर रहे है, सोशल मीडिया ने अपनी छाप हर जगह छोड़ दी है, जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है उसमे सभी ही लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर ही करते है। जो लोग सोशल मीडिया का उसे कर रहे है वो जानते है की इन सभी यूजर्स ने अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करते समय मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी यहां तक कि फैमिली इनफॉर्मेशन भी दे रखी है। आपको बता दें की सोशल मीडिया फेसबुक पर आपको कुछ चीज़ें जिन्हे शेयर नहीं करना चाहिए। क्या आपको पता है इन वजहों से आपका अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है। फेसबुक कैसे अकाउंट्स को ब्लॉक कर सकता है इसकी जानकारी पहले ही फेसबुक ने अपनी पॉलिसी में दी रखी है लेकिन फिर भी कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है आइए जानते है,
- फेसबुक पर अगर आप किसी व्यक्ति या फिर किसी समूहों या फिर किसी स्थान के प्रति हिंसा करने वाला उद्देश्य लेकर कोई बयान शेयर नहीं कर सकते है। किसी भी व्यक्ति को धमकी नहीं दे सकते हैं। इसके साथ ही किसी से भी गिफ्ट/पैसे की डिमांड ऐसे पोस्ट facebook पर नहीं करने चाहिए।
- किसी आतंकवादी गतिविधि, संगठित होकर नफरत फैलाना, सामूहिक या क्रमिक हत्याएं, मानव तस्करी, संगठित हिंसा या आपराधिक गतिविधि, इन गतिविधियों में शामिल समूहों, नेताओं या लोगों के प्रति अगर आपका समर्थन नजर आता है तो इस तरह के account को facebook delete कर सकता है और यदि ऐसे पेज और account के खिलाफ शिकायत होती है तो account और page block भी किया जा सकता है।
- फेसबुक निर्माताओं और रिटेलर के द्वारा गैर-चिकित्सीय दवाओं, दवाओं और गांजे को खरीदने, बेचने या इससे जुड़े किसी भी व्यापार किए जाने पर बैन है।
- लोगों के बीच बंदूकों के हिस्सों या गोला-बारूद सहित, बंदूकों की खरीदारी, बिक्री, उपहार, आदान-प्रदान और उनके स्थानांतरण पर भी रोक है।
- फेसबुक हिंसक अपराध, चोरी और/या धोखाधड़ी को प्रोत्साहित करने या उसका प्रचार करने से लोगों को बैन करता हैं।
- फेसबुक उन आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखता है और उन्हें रोकता है जिनका उद्देश्य लोगों, व्यवसायों या पशुओं को नुकसान पहुंचाना हो या फिर ऐसा करने की संभावना हो।