टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच शुरू हो चुके हैं और 2 जून से टूर्नामेंट भी शुरू हो जाएगा. अगले एक महीने के दौरान 20 टीमें चैंपियन बनने के लिए अपनी पूरी जान लगाएंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया भी 13 साल के सूखे को खत्म कर इस बार ट्रॉफी भारत लाना चाहेगी. इसके लिए भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क पहुंचकर तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया को 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करनी है. इससे पहले टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एक वॉर्म अप मैच भी खेलना है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने टीम इंडिया को एक बेहद जरूरी सलाह दी है, जिससे भारत को टूर्नामेंट में फायदा हो सकता है.
टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बहुत दिनों से बहस चल रही है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेल चुके वसीम जाफर ने सलाह दी है कि टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग कराना चाहिए. वहीं नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव को आना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इन दोनों बल्लेबाजों का बैटिंग ऑर्डर स्टार्ट के हिसाब से तय करे. जाफर ने अपने सोशल मीडिया पर इस सलाह के पीछे तर्क दिया कि रोहित स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं.
टीम इंडिया के लिए नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के आंकड़ों को देखें तो वसीम जाफर की बातों में दम लगता है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में इस पोजिशन पर 12 मुकाबलों में बैटिंग की है. इस दौरान उन्होंने 39 की औसत 315 रन बनाए हैं और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर भी 3 नंबर पर ही खेलते हुए आया है. 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ नाबाद 79 रन बनाए थे.
दूसरी तरफ कोहली की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ओपनिंग करते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. कोहली ने ओपनिंग करते हुए 9 मैचों में बैटिंग की है और 57 की शानदार औसत से 400 रन बनाए हैं. वहीं उनका सर्वाधिक 122 रनों का स्कोर भी इसी नंबर पर आया है, जिसे उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में बनाया था. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल भी ओपनिंग करते हुए एशियन गेम्स में शतक लगा चुके हैं. अगर इन आंकड़ों के हिसाब जाएं तो जाफर की सलाह भारतीय टीम के कारगर साबित हो सकती है.
जाफर ही नहीं आॉस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन का भी यही मानना है. आईपीएल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर एनालिसिस करते हुए हेडेन ने भी भारतीय टीम को यही सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल से ओपन करा चाहिए. हेडन ने यह भी कहा था कि सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 और कप्तान रोहित शर्मा को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है. उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि वो ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कहीं भी खेल सकते हैं.इसलिए भारतीय टीम को कोई दिक्कत नहीं होगी.