दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी आग बरसा रही है जिससे यहां की जनता से लेकर हर एक का हाल बेहाल है इस बीच दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भीषण गर्मी को देखते हुए मजदूरों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी रखने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी किए हैं. जगह जगह और बस स्टैंड पर घड़ों में पानी भरकर रखने के निर्देश भी जारी किए है।
दिल्ली एनसीआर में दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. गर्मी और लू से लोगो को बचाने के लिए हर दिन नए निर्दश जारी किए जा रहे है। अधिक तापमान की वजह से शरीर में पानी की कमी एवं ऐठन की शिकायत हो रही है. इसकी वजह से मौत तक हो जा रही है.ऐसे में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गाजियाबाद द्वारा हिटवेव से बचाव के लिए निर्देश जारी किए गए है।
इतनी भीषण गर्मी को लेकर अभी तक समर हीट एक्शन प्लान के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्रियों की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए है। उप-राज्यपाल की तरफ से दिल्ली सरकार की आलोचना की है. आप की सरकार के तहत आने वाली डीजेबी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहीं. इसको देखते हुए उप-राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़े:केजरीवाल को SC से बड़ा झटका, जमानत को 7 दिन के लिए बढ़ाने वाली याचिका जमानत खारिज