सरकार कसेगी साइबर क्राइम पर शिकंजा, नई सीरीज के नंबर होंगे जारी

भारत सरकार की तरफ से साइबर क्राइम को रोकने के लिए नई पहल की गई है इसके अंतर्गत दूरसंचार विभाग ने सरकारी दफ्तरों, रेग्‍युलेटर और बैंक जैसे वित्तीय संस्‍थाओं की तरफ से चलने वाली सुविधाएं और लेन-देन के लिए जोभी फोन कॉल की जाती है उनके ल‍िए अब अलग 10 नंबर की सीरीज को शुरू किया जायेगा।  इस सीरीज की शुरुआत 160 इस नंबर से होती है. यह आदेश मंगलवार को जारी क‍िया गया.इस 10 नंबर वाली सीरीज को दूरसंचार विभाग ने बनाया है आप नंबर की मदद से पता कर पाएंगे की यह फोन किस विभाग से आ रहा है. इतना ही नहीं किस टेलीकॉम कंपनी का सिम यूज किया जा रहा है और फोन किस शहर या इलाके से आपको यह फोन कॉल किया जा रहा है इसकी जानकारी भी आपको मिल जायेगी।

खुद को सरकारी अफसर बताकर आपको धोखा देने की कोशिश कर रहे लोगों की वजह से यह नया नंबर सिस्टम इसलिए शुरू किया जा रहा है।  इसकी मदद से आप सरकारी दफ्तरों, नियम बनाने वालों और बैंकों जैसी संस्थाओं के असली फोन कॉल को पहचान सकते है।

10 नंबर वाली सीरीज 1600ABCXXX फॉर्मेट में सरकारी दफ्तरों और नियम बनाने वाली संस्थाओं  के लिए चुने गए है।यहां एबी टेलीकॉम सर्किल का कोड बताएगा. जैसे दिल्ली के लिए 11 और सी की जगह टेलीकॉम कंपनी का कोड बताएगा और XXX में 000 से लेकर 999 के बीच के अंक शामिल होंगे.

 

बैंकों सहित अन्य संस्थाएं जैसे SEBI, PFRDA और IRDA के लिए भी 10 नंबर की सीरीज जारी करने का फैसला लिया गया है। इनका फॉर्मेट भी थोड़ा अलग कुछ ऐसे 1601ABCXXX होगा. बाकी ड‍िटेल उसी तरह रहेगी.

आधिकारिक नोट में बताया गया है क‍ि टेलीकॉम कंपनियों को 160 सीरीज का कोई भी नंबर देने से पहले उस संस्था से लिखित में लेना होगा क‍ि वो इस नंबर का यूज सिर्फ सर्विस और लेनदेन से जुड़ी फोन कॉल के लिए ही किया जायेगा.

यह भी पढ़े:इन्वर्टर की बैटरी अब नही होगी खराब बस तुरंत कर ले ये काम

.