व्हाट्सएप की आज दुनिया भर में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल कम्युनिकेशन के लिए किया जा रहा है और अब उसके जहा इतने फायदे है वही इसी वजह से इसका गलत फायदा भी उठाने में स्केमर्स पीछे नही हट रहे है। स्कैनर्स ने नए हथकंडे अपना रहे है लोगों को उनकी ही तस्वीरों और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर के पहले तो इनसे पैसे ऐंठ रहे है। ये समय किसी अनजान नंबर से आपको कॉल करेंगे और फिर वीडियो कॉल के लिए आपसे रिक्वेस्ट की जायेगी और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड किया जाएगा और उसे न्यूड या एडल्ट कंटेंट के साथ एडिट करते ही आपको पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जायेगा। आइए जानते है इस तरह के स्कैम से बचने के तरीके,
यदि आप इस तरह की किसी घटना का शिकार होते है तो पहले अपने किसी करीबी या दोस्तों को इसकी जानकारी दें और सबसे जरूरी बात परिवार के लोगों के साथ भी इस पूरी घटना की जानकारी जरूर बताएं।
अगर ऐसे किसी ब्लैकमेलिंग में आप फस जाए तो डरकर पैसे देने की जगह apa iska Bina dare सामना करें पैसे देने की गलती ना करें, ये ब्लैकमेलर आपसे बार-बार पैसे मांगेंगे और इनका ब्लैकमेलिंग का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।इस तरह की कोई भी घटना होती है तो मैसेज को भूलकर कभी भी ना डिलीट करें। ये मैसेज आपके लिए सबूत के तौर पर काम करेगा। मैसेज को डिलीट करने का मतलब, सबूत को खुद ही डिलीट कर रहे हैं।इससे आगे दिक्कत आपको ही होगी।
इस तरह की घटना के तुरंत बाद अपने पास के पुलिस स्टेशन में सबूत के साथ FIR दर्ज करें। इसके अलावा X (पूर्व में ट्विटर) @Cyberdost के हैंडल पर जाकर मैसेज में पूरी जानकारी दें। 1930 नंबर डायल करके भी आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।तस्वीरों को गलत इस्तेमाल करते हुए आपको ब्लैकमेल से जुड़े सभी मैसेज का स्क्रीनशॉट जरूर रखें, क्योंकि ये लोग अकाउंट को डिलीट कर देते हैं। ऐसी स्थिति में सबूत खतम हो सकते है।
यह भी पढ़े:अब इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, क्या है सच जानिए पूरा मामला