मधुमक्खी वैसे तो मधु बनाने में मदद करती है लेकिन आपको पता होगा कि अगर ये मधुमक्खी काट ले तो अच्छे अच्छों के पसीने निकल देती है। मधुमक्खी का काटने की वजह से सूजन और तेज दर्द होता है। मधुमक्खी के डंक मरने की वजह से ऐसा होता है इसके काटने के बाद जो दर्द उठता है वो आपको बेचैन कर देता है। मधुमक्खी काट लेने से उस जगह पर सूजन बढ़ जाती है. दरअसल, मधुमक्खी के डंक में जहर होता है, जो शरीर में इंफेक्शन का कारण बन जाता है. मधुमक्खी का डंक निकालने में सावधानी बरतनी चाहिए.
- जहर को फैलने से रोकने के लिए शहद को भी उस जगह पर लगाया जा सकता है। मधुमक्खी काट लेने पर शहद का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि इसका एंटी- बैक्टीरियल गुण इंफैक्शन को बढने नहीं देता
- मधुमक्खी ने अगर काट लिया है तो उस जगह पर बर्फ या आइस पैक लगा सकते है. या फिर किसी कॉटन के कपड़े में बर्फ के क्यूब को रख लीजिए कुछ देर इसकी सिकाई करें इसे बड़ा बार दोहराएं।
- मधुमक्खी काट ले तो उस जगह पर लोहा को रगड़ लेने से दर्द में आराम मिलता है, और सूजन भी नहीं आती है।
- मधुमक्खी के डंक के दर्द और सूजन को कम करने में गेंदा के फूल रस भी विशेष भूमिका निभाता है यह फायदेमंद होता है
- टूथ पेस्ट जोकि बिना फ्लेवर का टूथ पेस्ट ही इस को डंक वाली जगह पर लगाएं. इससे राहत मिलती हैं. कुछ देर बाद स्किन को धो लें.
- एलोवेरा जेल भी होने वाली खुजली, दर्द और सूजन से राहत पहुंचाने में मदद करता है. एंटी इंफ्लेमेटरी गुण की वजह से डंक की जगह पर राहत मिलती हैं.
यह भी पढ़े:गर्मियों के मौसम कूलर के इस्तेमाल से पहले जान ले इसकी साफ सफाई को लेकर ये जरूरी टिप्स