गर्मी ने अपनी तपन का सितम सब पर बरसा रही है।इस समय गर्मी अपने चरम पर है. इस मौसम में पंखा किसी की कोई भी मदद ही नहीं कर पा रहा वही एसी चलाने से बिजली की खपत बढ़ जा रही है और बिल कमर तोड़ने के लिए तैयार है. कूलर ही इस मौसम में साथी की तरह नजर आ रहा है। जिससे बिजली की खपत ज्यादा नहीं होगी। घर भी आसानी से ठंडा हो जायेगा। जैसा की जिन लोगों के घरों में कूलर होगा उनको पता होगा की इसको साफ करने में मेहनत करनी पड़ती है, पानी साफ करने में परेशानी होती है. आइए जानते है कुछ ऐसी ट्रिक के बारे में आप कुछ ही देर में कूलर को साफ कर पाएंगे,
कूलर का पानी, मोटर की मदद से बार-बार घास के पैड से गुजरता है और जिसकी वजह से गंदा हो जाता है और पानी में गंदगी बढ़ने लगती है साथ ही बैक्टीरिया, कीड़े और मच्छर भी पैदा हो सकते हैं. हवा की ताजगी पर भी इसका असर पड़ता है, ये बीमार होने का कारण बन सकता है.
पानी साफ करने के लिए आपको मग इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। पहले आप कूलर का स्विच बंद कर दें और उसे पावर प्लग से निकाल दीजिए. अब मोटर से जालियों की तरफ जा रहे पाइप को जाली वाली साइड से निकाल लीजिए. यह बात याद रखनी बेहद जरूरी है कि कभी पाइप को मोटर वाली साइड से न निकालें। पाइप के निकाले हुए सिरे को बाल्टी में डाल दें, कूलर का प्लग लगाए और इलेक्ट्रिक सप्लाई ऑन कर दें. मोटर का स्विच ऑन करें और फैन का स्विच बंद रहने दें. मोटर ऑन होते ही कूलर के अंदर का पानी बाहर बाल्टी में आने लगेगा. इससे कूलर खाली हो जाएगा. बाद में मोटर बंद कर दें. बाकी का पानी साफ करने के लिए एक मोटा कपड़ा ले लीजिए, तली में डाल दीजिए, ये पानी को सोख लेगा बाल्टी में निचोड़ लीजिए. इससे कूलर एकदम साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़े:Instagram पर जल्द ही नजर आने वाला है AI से बनी थीम, यूजर कैसे करेंगे इस्तेमाल