सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए हुमा ने कही ये बात…

77वां कान फिल्म फेस्टिवल को  लेकर हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है भारत ने भी अपने नाम दो अवार्ड हासिल किए है। दुनिया जाने माने फिल्म फेस्टिवल में 2 स्टार्स ने अवार्ड्स अपने नाम करके इतिहास रच दिया है. बॉलीवुड की बात करें तो अभिनेत्रियों ने अपने हसीन अंदाज में रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। आकोको जीटीए दें की इस बार फिल्म मेकर पायल कपाडिया और एक्ट्रेस अनसूया सेन गुप्ता को कान्स 2024 में पुरस्कार से नवाजा गया है. जिसको लेकर अब एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान दिया है. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का कहना है की छोटी फिल्मों के समर्थन की बात कहते हुए कंपनियों से आग्रह करते है सोशल मीडिया पर इनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है.हुमा कुरेशी ने अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

हुमा ने स्टोरी में लिखा है की कि उन्हें उन सभी महिलाओं पर गर्व है, जिन्होंने इस अवॉर्ड को हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है।हुमा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विचार साझा करते हुए  लिखा है की, “कान फिल्म फेस्टिवल ऐसा महोत्सव है, जहां पर कला का जश्न मनाया जाता है। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि इनमें से कुछ ब्रांड/कंपनियां जो सैकड़ों डॉलर खर्च करके ऐसे लोगों को भेजती हैं जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है, वे अब छोटी और स्वतंत्र फिल्मों का समर्थन करेंगे।”  कैप्शन में लिखती हैं की, आप सभी पर बहुत गर्व है पायल कपाड़िया, कंटारी कनमानी, दिव्या प्रभा, छाया कदम।

यह भी पढ़े:रेमल तूफान की वजह से इन तटीय इलाकों को बढ़ा खतरा, रेड अलर्ट जारी