हाईकोर्ट के फैसले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हाईकोर्ट के इस फैसले का करते है स्वागत

ओबीसी-मुस्लिम आरक्षण मामले में बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है जिसमे उन्होंने 2010 के बाद के सभी OBC सर्टिफिकेट को रद्द करने का फैसला सुनाया है। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है और उन्होंने कहा है की टीएमसी सरकार ने राजनीतिक तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार चलते हुए 2010 में 118 मुस्लिम जातियों को बेवजह ओबीसी में डाल कर ये आरक्षण दिया था। उन्होंने टीएमसी पर जोरदार हमला किया ।

CM योगी ने हाईकोर्ट के इस फैसले का  स्वागत किया है। सीएम योगी ने कहा कि हमारे देश के संविधान में ऐसा कही नही लिखा है की धर्म के आधार पर आरक्षण देने की अनुमति दी जाए ये सरासर गलत है। टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल की TMC सरकार ने राजनीतिक तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर चलते हुए 2010 में 118 मुस्लिम जातियों को जबरन OBC में डाल दिया और उन्हें फिर यह आरक्षण दिया। इंडी गठबंधन की तरफ से देश की कीमत पर ये जो  राजनीति की जा रही है उसको बेनकाब करना चाहिए।’

TMC के अलावा योगी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा,  कांग्रेस सराकर ने भी कर्नाटक में OBC के अधिकार में इसी तरह से सेंधमारी की है और वहां पर भी मुसलमानों को आरक्षण देने का काम किया है।’आंध्र प्रदेश मभी इसमें पीछे नही है। ऐसा कोई भी फैसला जो भारत में विभाजन की स्थिति को उत्पन्न करें या फिर हमारे देश को कमजोर करे, उसे  स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े:अवैध संबंध के शक में पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट