Truecaller फिर एक बार नए एआई फीचर की मदद से लाया कुछ खास, जानिए कौन कर सकते है इस फीचर इस्तेमाल

हाल ही में ट्रूकॉलर ने एक खास AI फीचर को अपने यूजर्स के लिए पेश किया है। इस फीचर की मदद से users अपनी digital voice create कर सकते हैं। आपको बता दे की इस फीचर के लिए True caller ने Microsoft के साथ पार्टनरशिप की है। ट्रू-कॉलर वैसे तो यूजर्स को कॉल आइडेंटिफिकेशन में मदद करता था लेकिन अब इस फीचर की मदद से आवाज को रेप्लिका वॉइस में कन्वर्ट करने की आजादी भी दे रहा है। Truecaller का यह खास AI फीचर अभी कुछ ही देशों के यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। धीमे धीमे इसे अन्य देशों में भी रोल आउट के लिए प्रोसेस किया जाएगा।

अब ट्रूकॉलर माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर अपने इस टूल को अपग्रेड कर रहा है।जिससे यूजर्स अपनी आवाज को ट्रू कॉलर ऐप का वॉइस असिस्टेंट बना सकते है। उसकी मदद से अगर कोई कॉल करता  है तो ये फीचर उन्हें यूजर की आवाज में ही जबाब देने में मदद करेगा।  वॉइसमेल की तरह ही इसको इस्तेमाल किया जाएगा।

Truecaller के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के पर्सनल असिस्टेंट को यूज कर यूजर्स अपनी खुद की आवाज़ को Digitally कन्वर्ट कर पाने में सक्षम होंगे,आपको बता दें की AI assistant को सितम्बर 2022 में Truecaller ने लॉन्च किया था.

इन स्टेप्स को अपनाकर ऐसे कर सकते है खुद की AI वॉइस सेट,

  • आपको बता दें की जिन लोगों  के पास Truecaller का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा वही लोग इसका इस्तेमाल कर सकते है, अगर नहीं है तो इस सब्सक्रिप्शन को खरीद लें.
  • इसके बाद अपने app को update कर लीजिए।
  • इसके बाद app को open कर settings में जाना होगा।
  • इसके बाद Assistant Settings में जाइए।
  • इसके बाद आपको पर्सनल वॉइस सेट करने का option दिखाई देगा।
  • इंस्ट्रक्शन को follow कर अपनी voice record करें.
  • Voice record करने के बाद आप इसे upload करें
  • इस तरह से आपकी digital voice को create हो जाएगी।

यह भी पढ़े:इन लक्षणों को देखकर अनदेखा करने से बढ़ सकता है हृदय रोगों का जोखिम, जानिए कौन से है लक्षण