मेयोनीज खाने वालों को हो सकता हार्ट अटैक का खतरा, जानिए क्या है इसके सेवन के नुकसान

बाजार में मिलने वाले फास्ट फूड जैसे पिज्जा, सैंडविच या बर्गर इन सभी का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है. बचे हो या बड़े अक्सर सभी को फास्ट फूड पसंद आता है आजकल लोग घर के बाहर खाने के बहाने ढूंढते है और खाने के लिए सबसे ज्यादा फास्ट फूड पर निर्भर रहते हैं. खुशी का कोई मौका अन्य खाना बने मे देर अगर ऐसा होता है तो सबसे पहले लोग सैंडविच, पिज्जा या फिर बर्गर ही ऑर्डर करते हैं. आपने देखा होगा इनको अकेले नहीं खाया जाता इसको साथ में मेयोनीज के साथ और भी ज्यादा पसंद किया जाता है.

  1. अगर आप भी मेयोनीज का सेवन करते है तो इस से न आपका ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है, बल्कि साथ ही वजन भी तेजी से बढ़ता  है. इसका सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों और ब्लड प्रेशर बढ़ने का भी खतरा रहता है।
  2. अगर आप प्रतिदिन ज्यादा मात्रा में मेयोनीज का सेवन करते हैं, तो इससे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। जो डायबिटीज के मरीज हैं, उन लोगों को मेयोनीज का सेवन नही करना चाहिए।
  3. अगर आप अधिक मात्रा में मेयोनीज का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ज्यादा मेयोनीज का सेवन कोलेस्ट्रॉल को बढ़ता है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ना मतलब दिल संबंधी रोगों का जोखिम और अधिक  बढ़ जाता है।
  4. क्रीम की तरह लगने वाली में मेयोनीज में ओमेगा 6 फैटी एसिड भी काफी मात्रा में पाया जाता है. इसकी वजह से ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ जाता है. ज्यादा मेयोनीज खाने वाले लोगों में हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक के खतरे ज्यादा होते हैं.
  5. जो लोग ज्यादा मेयोनीज खाते हैं, वो।लोग वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हो सकते है. मेयोनीज में कैलोरी अधिक मात्रा में पाई जाती है. इसमें फैट की मात्रा भी कम होती है। जो लोग में मेयोनीज का सेवन करते हैं, उन लोगों का वजन तेजी से बढ़ता है.

यह भी पढ़े:कन्हैया कुमार पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार