दुनियाभर में ज्यादातर लोग चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश में व्हाट्सएप का यूज करने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए-नए फीचर्स पेश करता ही रहता हैं। साथ ही व्हाट्सएप ने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर बहुत से अपडेट जारी करता रहता हैं। वॉट्सएप में बहुत से ऐसे फीचर है जिसके बारे में हम शायद नहीं जानते है। WhatsApp पर मैसेज भेजते समय यह पता लगाते है की रिसीवर ने मैसेज को रेड किया है नही इसके लिए ब्लू टिक फीचर की मदद से हमें ये पता चलता है कि सामने वाले ने हमारे मैसेज को रीड कर लिया हैं या फिर नही इसमें आपको दो टिक नजर आते हैं, जो कि ब्लू कलर में होते हैं. वहीं अगर सिंगल टिक की बात करें तो इसमें ऐसा होता है कि आपने किसी शख्स को अपने फोन से कोई मैसेज भेजा है और रिसीवर के वॉट्सऐप सर्वर पर वो मैसेज डिलीवर हो गया है हालांकि इसका मतलब यह नहीं शख्स ने ये मैसेज रिसीव किया हो।
कभी कभी सिंगल टिक ब्लॉक होने की स्थिति में भी दिखाई देता है. अगर आपने किसी को मैसेज किया है और वो single से double tick में बदल गया हो तो इसका मतलब यह है कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक नहीं किया है. लेकिन अगर आपका ये singke tick काफी टाइम तक single ही रह जाता है तो ऐसा हो सकता है की आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
ऐसे लगाए ब्लॉक होने का पता
- अगर आप भी ब्लॉक होने की स्थिति का पत करना चाहते है तो आप किसी कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं देख पाएंगे.
- आप उस कॉन्टैक्ट की बदली गई profile photo को भी नहीं देख सकते है.
- जिस contact ने आपको block किया है उसे message भेजने पर सिर्फ़ एक चेकमार्क दिखेगा आपसे मैसेज तो भेज दिया गया है लेकिन भेजे गए मैसेज पर पर दूसरा चेकमार्क नहीं बाहर आएगा.
- अगर आपको ब्लॉक किया है तो आप उन्हें कॉल भी नहीं कर सकते है.
किसी कॉन्टैक्ट के लिए ऊपर बताए गए सभी दिखते हैं, तो ऐसा हो सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:मुंबई में लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड स्टार्स वोटिंग के लिए कुछ इस अंदाज में नजर आए