पांचवे चरण के लिए आज बॉलीवुड सितारे भी वोट डालते आएंगे नजर

Lokasabha election को लेकर सभी में उत्साह अभी भी बरकारा है अब इलेक्शन के पांचवें चरण को लेकर आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोटिंग 20मई को शुरू कर दी गई है इनमें महाराष्ट्र की 13 सीटें शामिल है कुछ 49 सीटों है।

आज के दिन महाराष्ट्र में हो रही वोटिंग के दौरान सभी बॉलीवुड स्टार्स भी वोट करते हुए नजर आएंगे सभी स्टार्स अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनेंगे, इन 13 सीटों पर होने वाली वोटिंग में कौन बाजी जीतेगा ये आज के दिन नतीजों के रूप में इसको सील कर दिया जायेगा . मनोज बाजपेयी जो बॉलीवुड के जाने माने एक्टर है उनके लिए वेस्ट मुंबई में ज्ञानकेंद्र हाई स्कूल में मतदान करने के लिए वहां पर पहुचेंगे साथ ही यहां पर इस स्कूल और अन्य अभिनेता जैसे राजकुमार राव भी अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए वहां पहुंचेंगे।अनूप जलोटा शिवाजी पार्क के बालमोहन विद्यामंदिर पर जाकर वोट डालेंगे।जाह्नवी कपूर भी अपना मतदान डालने के लिए बांद्रा पाली हिल के सेंट एनी स्कूल में मतदान के लिए जायेंगी.

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन भी एमएम स्कूल में वोट के लिए जायेंगी. इनके साथ हि पेडनेकर वर्सोवा वेलफेयर एसोसिएशन स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में अपना मतदान का आज इस्तेमाल करेंगी.

लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में चुनाव के लिए इन स्थानों को चुना गया है, जिसमें बिहार की 5 सीटें हैं, 1 जम्मू एवं कश्मीर की , 3 झारखंड की, 1 लद्दाख की, 13 महाराष्ट्र की, 5 ओडिशा की,  14 उत्तर प्रदेश की और पश्चिम बंगाल की 7 सीटें इसमें शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए इस बार राहुल गांधी  रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि स्मृति ईरानी अमेठी से चुनावी मैदान में हैं पांचवें चरण के loksabha election में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी समेत कई महत्वपूर्ण नेता चुनाव लड़ रहे हैं. बात करे राजनाथ सिंह की तो ये उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में चुने गए हैं.

यह भी पढ़े:बैगन और पालक सहित ये सब्जियां किन लोगों के लिए है खतरनाक