मोमोज खाने से हो सकती है ये गंभीर बीमारियां, आज ही हो जाए सावधान

एक जमाना था जब लोग चाट, पकौड़े और समोसे की दुकानों पर इंतजार करते दिखा करते थे इनको खाना लोगों को बेहद ही पसंद भी होता थे लेकिन अब आजकल की  बात करे तो आज के समय में लोगों को जंक फूड ने अपनी ओर आकर्षित कर लिया है जिसमे से एक है मोमोज का चस्का आजकल जिसे देखो उसको ही मोमोज का चस्का लगा हुआ है। स्ट्रीट फूड बिना मोमोज स्टॉल के अधूरा है हर जगह आपको मोमोज का स्टॉल दिखाई ही दे जाएगा।ये सभी के  पसंदीदा जंक फूड में से एक है, मोमोज आपके स्वास्थ के लिए बिल्कुल भी लाभकारी नही है क्या आपको पता है हाल ही में हुई एक शोध में पता चला है कि मोमोज खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा कई गुना तक बढ़ सकता है। आइए आपको बताए है इसको खाने के नुकसान के बारे में,

अजीनोमोटो

क्या आपको पता है मोमोज का स्वाद बढ़ाने के लिए और इसको और भी अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिए अजीनोमोटो का इस्तेमाल किया जाता है। अजीनोमोटो एक हानिकारक केमिकल होता है। अगर चाइनीज फूड्स आइटम्स की बात करे तो इसमें टेस्ट बड़ाने के लिए अजीनोमोटो का इस्तेमाल किया जाता है। ये केमिकल हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। अगर आप इसका ज्यादा सेवन करते है इससे सिर के दर्द की समस्या, पसीना का अधिक निकलना ये सभी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा किसी शोध में पता नही चला है की अजीनोमोटो खाने से कैंसर हो सकता है। मोमोज को ज्यादातर लोग बड़े ही स्वाद के साथ खाते हैं। मोमोज को अगर आप खाते है तो इसे खाने से इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है,

शुगर

मधुमेह या शुगर आजकल के समय में बहुत ही आम बीमारी बन चुका है। देख जाते तो दिन पर दिन डायबिटीज के मरीजों की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी होती जा रही है। अगर आपको एक बार शुगर हो जाती है तो इसे खत्म करना नामुमकिन होता है, शुगर की बीमारी को दवाओं के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें इस्तेमाल होने वाला मैदा भी हमारी पैंक्रियाज के लिए बेहद खराब साबित हो सकता है। ये ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ा देता है। ये स्वादिष्ट मोमोज आपको बीमारियो का शिकार बना सकता है।  हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आप नियमित रूप से चाइनीज फूड्स का सेवन करते है तो इससे आपको कैंसर की गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

दिल की सेहत पर पड़ता है असर

मोमोज का सेवन से हमारे हार्ट की स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है ये दिल की सेहत के लिए भी हानिकारक होते हैं।  साथ में मिलने वाली लाल तीखी चटनी, हृदय को बीमार बना सकती है। इस में सोडियम की मात्रा अधिक होती है, जो ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है। अगर इस चटनी का इस्तेमाल अधिक करे तो इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

कैंसर का खतरा बड़ जाता है

मोमोज खाने में तो स्वादिष्ट होते ही  हैं, साथ ही यह हमारी सेहत के लिए भी उतने ही हानिकारक होते है। यह कैंसर जैसी बड़ी बीमारी होने का कारण बन सकते है मोमोज बनाने के लिए मोनोसोडियम ग्लूटामेट का इस्तेमाल किया जाता है, ये हमारे शरीर में कैंसर का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़े:गूगल लुकआउट एप के इस वर्जन से दिव्यांगो को मिलेगा लाभ