सिंगापुर में दिन पर दिन कोरोना के मामलों में बदीतरी हो रही है।इस खबर से दुनिया के दूसरे देशों में भी डर पैदा हो गया है। आपको बता दें की कोरोना नई लहर की वापसी हो गई है,सभी के मन में ये सवाल है की क्या फिर एक बार कोरोना से दुनिया में लोगों में सन सनी फैलने वाले है ये सवाल लोगों को परेशान कर रहे हैं। सिंगापुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यहां कोविड-19 की एक और नई लहर देखने को मिली है। कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले आए दिन दर्ज किए जा रहे है। इन मामलों की बात करें तो पांच से 11 मई के बीच 26000 मामले सामने आए। सिंगापुर के हेल्थ मिनिस्टर न ओंग ये कुंग ने मास्क पहनने की सलाह दी है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है, की ‘हम एक नई लहर की शुरुआत देख रहे हैं, जहां यह लगातार बढ़ रही है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि अगले दो से चार सप्ताह में लहर अपने चरम पर पहुंच सकती है। इसका मतलब साफ है कि जून के मध्य और अंत के बीच सिंगापुर में एक नई लहर देखने को मिलेगी।’
स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो उनका कहना है की 5 से 11 मई के बीच covid-19 के मामलों की संख्या पिछले सप्ताह में 13,700 मामलों बढ़कर 25,900 तक चली गई है।
प्राइवेट अस्पतालों को अपने सर्जरी के मामलों को कम करने और covid 19 रोगियों को संक्रमणकालीन देखभाल सुविधाओं को देने को कहा गया है। हल्के फुल्के लक्षण की लोगों घर पर ही देखभाल करने को कहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आग्रह किया है की, जो लोग गंभीर बीमारी खतसे पीड़ित है फिर उन्हें इस प्रकार का कोई खतरा है। सिंगापुर में रहने वाले लोगों से अपील की गई है की मास्क को जरूर पहने, बीमार होने पर मास्क पहनने और घर पर रहने तथा टीकाकरण कराने के लिए कहा।
यह भी पढ़े:हत्या और डकैती के मामले में पांच लोगों को ठाणे की अदालत से बरी कर दिया गया, जानिए क्या है पूरा मामला