आईपीएल 2024 में 15 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने आई. राजस्थान रॉयल्स को यहां हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए. इस तरह पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने राजस्थान के बैटर्स को आउट कर जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीन ली है. वह अब इस आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं.
मैच के बाद हर्षल ने जसप्रीत बुमराह के लिए कहा है कि वह उन्हें अपने कंपटीटर के रूप में देख रहे हैं. हर्षल ने कहा,” जसप्रीत बुमराह ऐसे बॉलर हैं जिनको मैं हमेसा अपने कंपटीटर के रूप में देखता हूं. मैं हमेशा उनके जैसा अच्छा बनने की इच्छा रखता हूं. मेरे लिए यह काफी अच्छा है कि हम पर्पल कैप कॉन्टेस्ट की रेस में हैं.”
बता दें कि हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 विकेट झटके. उन्होंने राजस्थान के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले रियान पराग और इम्पैक्ट प्लेयर डोनोवान फरेरा का विकेट चटकाया. 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए हर्षल ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए. अब उनके नाम इस आईपीएल में कुल 22 विकेट हो चुके हैं. इसी के साथ वह पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम कुल 20 विकेट हैं.