गिलोय का सेवन हम सभी औषधि रूप में करते है यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है, जो हमारी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है. यह हमारी त्वचा के लिए भी लाभदायक है. अगर आप गिलोय का सेवन करते है तो यह हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और साथ ही इसके इस्तेमाल से दाग धब्बों भी दूर हो जाती है. गिलोय में कुछ खास गुण जैसे एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को मुलायम रखने में मदद करता हैं. इस प्राकृतिक चीज का इस्तेमाल कर आप कम खर्चे में ही अपनी त्वचा को कैसे स्वस्थ रख सकते है, गिलोय के फेस पैक के फायदे,
गिलोय फेस पैक के लिए हमें एक चम्मच गिलोय पाउडर को एक चम्मच दही और एक चम्मच नींबू रस के साथ मिलाना है इसको बनाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने फेस और गर्दन पर लगा लें फिर ठंडे पानी से साफ करें. हफ्ते में दो से तीन बार इसको दोहराएं इससे चेहरे की गंदगी दूर हो जाती है और चेहरा भी चमकदार दिखाई देता है.
गिलोय, बेसन फेसपैक
आइए फेसपैक को बनने के लिए आपको एक चम्मच गिलोय पाउडर में एक चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी और गुलाब जल तीनों को एक मात्रानुसार मिलकर पेस्ट तैयार करना है अब इस पेस्ट को आपको चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा कर रखें, बाद में चेहरा को साफ कर लें.
गिलोय और शहद फेस पैक
गिलोय शहद फेसपैक के लिए आपको एक चम्मच गिलोय पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद इन तीनों को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें. इसको अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाए,पानी से चेहरे को साफ कर लें.
यह भी पढ़े:इस ड्राइफ्रूट के फेसपैक के इस्तेमाल से चेहरे पर आती है चमक