सलमान खान का शो बिग बॉस हमेशा से सुर्खियों में बना रहा है. लड़ाई-झगड़ा, प्यार-रोमांस सबकुछ यहां देखने को मिलता है. बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद मेकर्स ने तुरंत ही इसके ओटीटी सीजन की तैयारियां शुरू कर दी थीं. इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 चर्चा में है और कंटेस्टेंट्स को लेकर अक्सर नए खुलासे हो रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि इस शो में एक पंजाबी हसीना की एंट्री हो गई है. चलिए जानते हैं कि वह कौन हैं.
बिग बॉस की पहली कंटेस्टेंट हुई कन्फर्म
सलमान खान के शो बिग बॉस में जब भी कभी पंजाबी हसीना ने एंट्री मारी है, तब-तब धमाल ही मचा है. चाहे फिर वह शहनाज गिल हों या हिमांशी खुराना. अब हाल ही में फिल्मी बीट ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले कन्फर्म कंडिटेट का नाम लिखा है. रिपोर्ट की मानें तो पंजाबी एक्ट्रेस डेलबर आर्या बिग बॉस 3 में नजर आने वाली हैं.
प्रतीक सहजपाल के साथ म्यूजिक वीडियो में आईं नजर
बता दें कि डेलबर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में और म्यूजिक वीडियो दोनों ही कर रही हैं. डेलबर ने हाल ही में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल के साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. पारसी पिता और कश्मीरी मां के घर में जन्मी डेलबर साल 2017 में जर्मनी से भारत आई थीं. भारत में वह पली-बढ़ीं.
View this post on Instagram
A post shared by Delbar Arya (@delbararya)
गुरु रंधावा संग पंजाबी इंडस्ट्री में की एंट्री
डेलबार ने साल 2018 में गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो डाउनटाउन के साथ पंजाबी इंडस्ट्री में एंट्री की थी. आर्या ने कई पंजाबी फिल्मों और हिंदी म्यूजिक वीडियो में काम किया है। अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि वह फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 3 निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं.
डेलबर का पहला रियलिटी शो
बता दें कि डेलबर का यह पहला रियलिटी शो होने वाला है. इससे पहले उन्होंने कोई भी रियलिटी शो नहीं किया है. कहा जा रहा है कि वह निर्माताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और जल्दी इसके लिए हामी भर देंगी. इसके बाद वह जल्द ही बिग-बॉस के कंटेस्टेंट के रूप में देखी जा सकती हैं.