गूगल आए दिन कुछ न कुछ नए अपडेट्स लाती रहती है यूजर्स इनके नए फीचर्स का इंतजार भी करते रहते है। गूगल ने अबकी बार एक नया और खास फीचर उतारा है। गूगल ने इंग्लिश को अच्छा बनाने के लिए एक खास फीचर निकाला है इस फीचर की मदद से कमजोर इंग्लिश को और बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है। जिनकी इंग्लिश कमजोर खास इन लोगों के लिए गूगल का नया फीचर फायदेमंद साबित होने वाला है। गूगल ने एआई पावर्ड स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल को हालही में लॉन्च किया है।
जिन लोगों की इंग्लिश कमजोर हैं उन लोगों के लिए अब गूगल ने इसको आसान कर दिया है घर बैठे ही आप एआई पावर्ड टूल स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर से आसानी से इंग्लिश सीख सकते है। गूगल आप को अपने अंग्रेजी बोलने के तरीके में सुधार करने में भी मदद करता हैं। गूगल के इस खास टूल को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनाया गया है। यूजर्स को इंग्लिश सीखाने के लिए ये tool रियल टाइम में language model का इस्तेमाल करता है। ऐसे में यूजर्स के लिए ये नया फीचर काफी लाभदायक साबित हो सकता है।
Google का नया फीचर्स जोकि स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर गूगल के search lab program का एक part है। जो यूजर्स गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम से जुड़े हुए है वही फायदा इसका उठा सकेंगे।यूजर्स को सबसे पहले गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम में साइनअप करना जरूरी हैं। फिलहाल अभी 6 देशों में उपलब्ध कराया गया है, इसमें भारत, अर्जेटीना, वेनेजुएला, इंडोनेशिया, मैक्सिको और कोलंबिया शामिल है। Google का ये feature जिन लोगों की कमजोर english वालों के लिए वरदान की तरह काम कर सकता है। ये फीचर AI की मदद से USERS को सही ग्रामर के साथ इंग्लिश इंप्रोव करने में मदद करता है।
यह भी पढ़े:गूगल फीचर: एआई स्पेशल स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर से इंग्लिश सीखने का मौका, जानिए कैसे करें इस्तेमाल