आए दिन कुछ न कुछ स्मार्टफोन के साथ साथ नए नए अपडेट्स आते रहते है। हर कंपनी कुछ बेहतर देने के लिए नए अपडेट्स को सकती रहती है। फीचर्स के मामले मैं कोई भी पीछे नहीं हटना चाहता है। जब से 5जी नेटवर्क का जाल भी सभी जगह फैल चुका है 5G के साथ स्मार्टफोन की स्पीड काफी बढ़ गई है। 5जी नेटवर्क का विस्तार अभी रुका नही है। कभी कभी हमें अपने फोन में 5जी स्पीड सही से नहीं मिलती है।
जरूरी नहीं है की 5जी स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क का नेटवर्क सही तरह से आए। कभी कभी दोनो का तालमेल सही नही बैठ पता है। एयरटेल के द्वारा एनएसए 5जी नेटवर्क दिया जाता है , जियो के द्वारा एसए तकनीक पर काम करता है। आप को बता दें की कुछ पिछली जेनरेशन की डिवाइस में 5जी एसए पर काम नहीं करती है।आपको यह जांचना जरूरी है को किस तकनीक पर आपका फोन काम कर रहा है।
कभी कभी स्लॉट की वजह से भी ये प्रोब्लम आती है।किसी किस फोन में दिया गया फोन स्लॉट 5जी नेटवर्क के साथ ठीक से काम नही करता है। ज्यादातर फोन में 5जी नेटवर्क स्लॉट दिया गया होता है।
5जी फोन खरीदने के बाद 5जी सर्विस ऑन करना जरूरी होता हैं। फोन में सिम लगाने के बाद ऐसी आपको चेक कर अहिगा की आपके नंबर पर 5G की सुविधा उपलब्ध है या फिर नही गलती हैं आप चाहे तो से इसकी जानकारी वेबसाइट या एप से हासिल कर सकते हैं। जिससे आगे आप 5जी नेटवर्क ऑन करा सकते हैं।
फोन की सेटिंग पर जाकर आपको 5G के विकल्प पर चुनना होगा कई बार यूजर्स अपने फोन में 5जी नेटवर्क को एक्सेस नहीं कर पाते है। फोन की सेटिंग में पहले से ही 4जी नेटवर्क काम कर रहा होता है। जिसे आप फोन की सेटिंग में जाकर 5जी नेटवर्क को चुन कर यह एक्सेस कर पाते हैं।
यह भी पढ़े:शिशु आहार के साथ खिलवाड़ के खिलाफ सरकार ने उठाया सख्त कदम, जांच के आदेश