कैंसर से बचने के क्या है उपाय जानिए

कैंसर का नाम सुनते ही हम डर जाते है इस बीमारी को लाइलाज बीमारी कहा जाता है, इसका इलाज अगर साई समय पर न कराया जाये तो बीमारी बन जाती है। यदि कैंसर जैसी बीमारी का सही समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज कराया जा सकता है। सही खानपान और हेअल्थी लाइफस्टाइल से हम इस बीमारी से दूर रह सकते है। स्वस्थ लाइफस्टाइल से कैंसर को पनपने से रोका जा सकता है। जैसा की हम सभी जानते है, की कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, इसका इलाज सही समय पर न होने पर यह पर हावी हो जाती है। कैंसर का पता अगर सही समय पर चल जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिसके माध्‍यम से कैंसर को पनपने से रोका जा सकता है।

स्वस्थ आहार को अपनाइए

पोषणयुक्‍त आहार और विटामिन का सेवन करने से कैंसर जैसे बीमारी से दूर रहा जा सकता है। अपने आहार में हरी और पत्‍तेदार सब्जियों को शामिल करना चाहीये जैसे खाने में पालक, गाजर, पत्‍तागोभी, टमाटर जैसी रंग बिरंगी सब्जियों को सेवन करना चाहिए। इन सब्जियों और फलों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है।

खाना को सही तरीके से पकायें

खाने को पकने के लिए माइक्रोवेवका प्रयोग न करे। ऑयली खाने से दुरी बनाये क्यूंकि खाने को टालने से इसके सभी पौष्टिक तत्व नष्ट हो जाते है। खाने को हमेशा उबालकर और भाप से पका कर खान सेहत के लिए लाभदायाक है।

धूम्रपान न करें

धूम्रपान करने से शरीर में अंदर निकोटीन प्रवेश करती है धू्म्रपान करने से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। धूम्रपान के सेवन से फेफडे़ और मुंह के कैंसरका खतरा बढ़ जाता है।

रेड मीट
रेड मीट को खाने से सेहत से जुड़े कई हानिकारक प्रभाव है । रेड मीट के सेवन से प्रोस्‍टेट कैंसर जैसे बीमारी का खतरा बढ़ता है।