बिहार में पटना जंक्शन के पास स्थित बहुमंजिला इमारत पाल होटल में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों के इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका है। सुबह लगी आग ने देखते ही देखते आसपास के पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के अनुसार, अग्निशमन कर्मियों ने इमारत से 20 से अधिक लोगों को बचाया है, जो घनी आबादी वाले इलाके में है। मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आग में तीन लोगों की जान चली गई है, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने आगे बताया कि जो लोग घायल हुए हैं उन्हें फिलहाल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं, जबकि बचाव अभियान जारी है। घायल लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.
डीआइजी (फायर) मृत्युंजय कुमार चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, “हमने आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया है, जिसकी सूचना सुबह 11 बजे के आसपास मिली थी। गहन जांच से कारण का पता चलेगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”