चिलचिलाती धूप और गर्म लू न सिर्फ असहज कर देती है बल्कि कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देती है। ऐसे में खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी हो जाता है ताकि हीट स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचा जा सके। अच्छी बात यह है कि हमारी डाइट में कुछ ऐसे फूड्स और ड्रिंक्स होते हैं, जो नेचुरली बॉडी को ठंडक पहुंचाते हैं और पानी की कमी पूरी करते हैं। आइए जानते हैं कुछ शानदार ड्रिंक्स के बारे में जो गर्मियों में आपको राहत देंगे:
1. आम पन्ना: खट्टा-मीठा स्वाद और जबरदस्त फायदे
कच्चे आम से बनने वाला पन्ना विटामिन C और A से भरपूर होता है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और हाइड्रेटेड रखता है। नमक और मसाले डालकर बनाया गया पन्ना इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करता है, डिहाइड्रेशन से बचाता है और पाचन को भी बेहतर बनाता है। इसमें पेक्टिन नाम का फाइबर होता है जो कब्ज में राहत देता है।
2. छाछ: पेट की ठंडक और सेहत का दोस्त
छाछ एक बेहतरीन नैचुरल कूलेंट है जो आंतों की सेहत को सुधारता है और पाचन को मजबूत बनाता है। गर्मियों में यह पसीने के जरिए निकलने वाले इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करता है और बॉडी को ठंडा रखता है।
3. सत्तू: एनर्जी और ठंडक का परफेक्ट पैकेज
काले भुने चने से बनने वाला सत्तू प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। यह मांसपेशियों को ताकत देता है और पाचन भी दुरुस्त करता है। पानी, नींबू और थोड़ा नमक मिलाकर पिया जाए तो यह एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग ड्रिंक बन जाता है।
4. नारियल पानी: नेचुरल हाइड्रेशन का सुपरस्टार
नारियल पानी में पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो डिहाइड्रेशन से बचाते हैं। इसकी कैलोरी बहुत कम होती है और यह शरीर की गर्मी को शांत करता है। यह मीठे ड्रिंक्स का बढ़िया विकल्प है।
अन्य ऑप्शन:
कोकम शरबत, बेल का शरबत, तरबूज, ककड़ी और पुदीने का पानी भी गर्मियों में जबरदस्त राहत देने वाले ऑप्शन हैं जो लू से बचाव में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: