मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डी कृष्णकुमार ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु की विभिन्न अदालतों में शीघ्र ही 233 न्यायाधीश नियुक्त किये जायेंगे।
न्यायमूर्ति कृष्णकुमार ने यहां इरोड के जिलाधिकारी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मोडाकुरिची तालुक के इलूमाथुर में जिला मुंशिफ-सह-न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने तमिलनाडु सरकार से राज्य में चल रहे विभिन्न न्यायालयों के लिए 300 से अधिक नए न्यायाधीशों की नियुक्ति करने की अपील की है और सरकार ने 233 न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। न्यायाधीशों की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी।’’
न्यायमूर्ति कृष्णकुमार ने कहा कि फिलहाल इरोड में 41 अदालतें चल रही हैं। उन्होंने कनिष्ठ अधिवक्ताओं से वरिष्ठ वकीलों का सम्मान करने तथा जटिल मामलों में उनसे सलाह एवं सुझाव लेने का अनुरोध किया।
इससे पहले, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोडुमुडी में एक उपन्यायालय का उद्घाटन करते हुए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एम एम सुंदरेश ने कहा कि न्यायिक अदालतें वादियों के फायदे के लिए बनायी गयी हैं तथा वकीलों को नवीनतम संशोधनों एवं कानून की बारीकियों की जानकारी रखनी चाहिए।
मद्रास उच्च न्यायालय की न्यायाधीश (इरोड जिले की पोर्टफोलियो न्यायाधीश) अनीता सुमनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेरुनदुरई में विरासत भवन (ओल्ड जेएम कोर्ट बिल्डिंग) का उद्घाटन किया।
इरोड के जिलाधिकारी राजा गोपाल सुनकारा, प्रधान जिला न्यायाधीश बी मुरुगेशन, विभिन्न तालुकों के बार एसोसिएशन अध्यक्ष इस मौके पर मौजूद थे।
यह भी पढ़े :-
गंभीर की आईपीएल में मिली सलाह से बल्लेबाजी बेहतर हुई : साल्ट