फार्मा कंपनी Dr. Reddy ने जारी किया चौथी तिमाही का रिजल्ट

फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. इसका नेट प्रॉफिट 36% उछाल के साथ 1307 करोड़ रुपए रहा और रेवेन्यू 7083 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 7.49 रुपए रहा जो दिसंबर तिमाही में 82.81 रुपए था. कंपनी ने 800% के तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर 6277 रुपए (Dr Reddy Share Price) पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक ने करीब 28% का रिटर्न दिया है.

जानकारी के मुताबिक, डॉ रेड्डी ने 5 रुपए के फेस वैल्यु पर 800 फीसदी याफाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM के पांच दिन बाद डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. 29 जुलाई को एनुअल जनरल मीटिंग का ऐलान किया गया है.

Q4 में डॉ रेड्डी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% 7083 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36% और तिमाही आधार पर 5% उछाल के साथ 1307 करोड़ रुपए रहा.